Jammu-Kashmir News: कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम ,दो ऑपरेशन में 6 आतंकवादी ढेर | Breaking
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सेना ने शोपियां और त्राल में 6 आतंकी मार गिराए हैं. इसके साथ ही घाटी में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने शुक्रवार (16 मई, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. इस दौरान जीओसी वी फोर्स के मेजर जनरल धनंजय जोशी, कश्मीर के आईजीपी वी. के. बिरदी और सीआरपीएफ ऑप्स के आईजी मितेश जैन मौजूद रहे. आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि पिछले एक महीने में सुरक्षा की समीक्षा हुई और बड़े ताल-मेल के चलते दो बड़े ऑपरेशन हुए. इसमें बड़ी कामयाबी मिली. सभी सुरक्षा बलों के तालमेल के चलते ही त्राल और कैलर में 6 आतंकी मारे गए. पहलगाम हमले के बाद सेना ने विशेष इलाकों में स्पेशल ऑपरेशन चलाए गए और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ के पिघलने के साथ ही यहां ऑपरेशन शुरू हुए और कैलर में ऐसी ही एक टीम ने अपर इलाके में ऑपरेशन चलाया.