Jammu Kashmir पुराने दर्द भूल अब नए राह पर.. पीर पंजाल में दौड़ती ट्रेन ने साबित कर दिया | PM Modi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Feb 2024 08:20 AM (IST)
जम्मू की जमीन से प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कश्मीर की तकदीर बदलने की हुंकार भरी. मोदी ने देश के सामने इस बात का हिसाब किताब पेश किया कि अपने कार्यकाल में कैसे आतंक का गढ़ कहे जाने वाले कश्मीर में विकास की नई लकीर खींच दी गई है...जन्नत की तकदीर बदल दी गई... जम्मू में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री ने साल 2013 के एक वादे का जिक्र किया. यानि वो वक्त जब मोदी देश की सत्ता में आए भी नहीं थे. लेकिन 10 साल बाद उस वादे की याद दिलाकर उन्होंने बताया कि गारंटी पूरा होने का मतलब क्या होता है.