Jammu Kashmir Breaking: पुंछ में पाक घुसपैठ नाकाम, 2 आतंकियों को लगी गोली' | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Jan 2025 10:57 AM (IST)
ABP News TV: Jammu Kashmir Breaking: पुंछ में पाक की घुसपैठ की साजिश नाकाम, 2 आतंकियों को लगी गोली | ABP News जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेरकर गोलीबारी की, जिससे उनकी घुसपैठ की कोशिश विफल हो गई। जानकारी के अनुसार, करीब 6 से 7 आतंकियों के पुंछ के खरी कर्मडा क्षेत्र में घुसने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते यह साजिश नाकाम हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, और घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।