Jammu Kashmir Breaking: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2024 12:00 PM (IST)
ABP News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि दो आतंकवादी नागमर्ग इलाके में छिपे हुए हैं, जिसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इलाके को घेरकर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबल इलाके में आतंकियों को घेरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। मुठभेड़ की खबर से इलाके में तनाव बढ़ गया है और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सुरक्षाबल आतंकियों की गिरफ्तारी या neutralization के लिए पूरी ताकत से प्रयास कर रहे हैं।