Jammu-Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हमला, सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Feb 2025 03:49 PM (IST)
Jammu-Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हमला हुआ है. यहां सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई है.जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला नहीं हुआ था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एक्सीडेंटल फायरिंग थी. सेना के वाहन के मूवमेंट के दौरान यह घटना हुई. हालांकि इस पर अबतक सेना के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि रौजारी के सुंदरबनी सेक्टर में करीब 12.45 बजे सेना की एक गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई. आंतकी इस घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.