Jammu Kashmir 3rd Phase Polling: मतदान से पहले बुजुर्ग मतदाताओं ने बताए अपने सबसे बड़े चुनावी मुद्दे
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Oct 2024 10:28 AM (IST)
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। जम्मू के चार जिलों की 24 और कश्मीर के तीन जिलों की 16 सीटों पर वोटिंग होगी। कुल 39 लाख मतदाता 415 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। इस चुनाव का सबसे खास पहलू यह है कि यह जम्मू रीजन में बीजेपी की लोकप्रियता की परीक्षा है। बीजेपी के अलावा सज्जाद गनी लोन भी दो सीटों से चुनावी मैदान में हैं। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं।