Jammu Floods: Tawi का रौद्र रूप, Gujjar Nagar में कारें डूबीं, सड़कें गायब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Aug 2025 11:38 AM (IST)
जम्मू के कई इलाकों में बाढ़ के पानी के साथ मिट्टी और रेत रिहाइशी इलाकों में आ गई है। तवी नदी से सटे घरों की हालत खराब है। चारों तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। लोगों की गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं। रास्ते पर मलबा आने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को तवी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा था। गुज्जर नगर इलाके में तवी के प्रकोप को रोकने के लिए बनाई गई प्रोटेक्शन वॉल के ऊपर से गारा, मिट्टी और रेत घुस गया। एक मेरुर रंग की कार पूरी तरह से इस गारे में समा गई है। तवी नदी के साथ बने घरों की करीब एक-एक मंजिल गारे में डूब गई है। सड़कें अब गड्ढों में बदल गई हैं। पूरा गुज्जर नगर इलाका तवी के किनारे बसा है और मंगलवार को नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद यहां भारी नुकसान हुआ है।