Encounter: J&K Dachigam में 'ऑपरेशन महादेव', 2-3 आतंकी फंसे!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 02:06 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के दाचीग्राम इलाके के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ चल रही है। सेना ने इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन महादेव' रखा है। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह सर्च ऑपरेशन अब एक मुठभेड़ में बदल गया है। उन्होंने बताया कि 'दो से तीन जो है इस कोडन में फंसे हुए हैं जिनके साथ ये मुठभेड़ जारी है।' यह मुठभेड़ महादेव पर्वत के दामन में वसीम घाटी में चल रही है। यह इलाका श्रीनगर के लाल चौक से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर दारा गांव से 12 किलोमीटर ऊपर पहाड़ की तरफ है। यह वही ट्रैक है जो पहलगाम घाटी को सोनमर्ग घाटी से जोड़ता है। आशंका है कि यह वही आतंकी समूह हो सकता है जिसने हाल ही में किसी हमले को अंजाम दिया हो, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबल आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।