Speeding Car: जालौन में तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को रौंदा, एक की मौत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 01:26 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने ट्यूशन से लौट रही छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे सड़क पर चल रही छात्राओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, जिससे वे हवा में उछल गईं। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह छात्राओं को रौंदती हुई आगे निकल गई। हादसे के बाद कार सवार ने कुछ देर के लिए गाड़ी धीमी की और फिर आगे बढ़ गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।