Effigy Collapse: Jalandhar में रावण का पुतला गिरा, मची भगदड़, स्कूटी सवार घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 04:34 PM (IST)
पंजाब के जालंधर में दशहरा ग्राउंड में रावण पूजन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. तेज हवा के झोंके से रावण का विशाल पुतला अचानक जमीन पर गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. पूजा में शामिल महिलाएं और सेल्फी ले रहे लोग बाल-बाल बचे, जबकि एक स्कूटी सवार युवक को मामूली चोटें आईं. यह घटना रावण दहन से ठीक पहले हुई. दूसरी ओर, अवैध निर्माण पर 'बुलडोजर' की कार्रवाई जारी है. ध्वस्त की गई इमारतों के मलबे को अब स्थानीय लोग अपने घरों की ओर ले जा रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग ईंटें, प्लास्टर और सीमेंट जैसी उपयोगी सामग्री को छांटकर पुन: उपयोग के लिए इकट्ठा कर रहे हैं. छोटे बच्चे और युवा भी इस काम में लगे हैं, जो अवैध निर्माण के बाद सामग्री के पुनर्चक्रण को दर्शाता है.