Jaipur SMS Hospital Fire: 'स्टाफ की लापरवाही से 6 मरीजों की मौत', परिजनों का गंभीर आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 06:54 AM (IST)
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना में पांच अन्य मरीज गंभीर हालत में हैं। मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आग लगने से पहले धुआं उठने की जानकारी स्टाफ को कई बार दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। एक परिजन ने बताया, "स्टाफ वालों को बोला की ये एक्सपाइरी हो रही है दो बार बोला तीन बार बोला चार बार बोला थोड़ा धुआं उड़ने लगा। उन्होंने बोला कुछ नहीं है, नॉर्मल है। जब फिर ज्यादा धुआं उठने लगा तो स्टफ भाग गया।" परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आग बुझाने के लिए अस्पताल में कोई मशीन या पानी की सुविधा नहीं थी। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट लग रहा है, लेकिन FSL टीम की रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी। इस घटना के बाद कई मरीज अपने परिजनों को डिस्चार्ज कराकर दूसरे अस्पतालों में ले गए हैं।