Jaipur Hit and Run Case: लोगों का प्रदर्शन जारी, BJP विधायक ने की आरोपी को फांसी देने की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Apr 2025 01:34 PM (IST)
जयपुर में हुए हिट एंड रन मामले में नाहरगढ़ थाने के बाहर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने थाने पहुंचकर आरोपी उस्मान को फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक साजिश के तहत हुई है और आरोपी कांग्रेस का पदाधिकारी है। विधायक ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है।
आपको ये भी बता दे की विधायक ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया है , जो इस दुखद घटना के बाद उनके लिए एक मददगार हो सकता है। इस पूरे मामले में विरोध और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बढ़ने की संभावना भी दिखाई दे रही है , खासकर जब एक साजिश का आरोप लगाया जा रहा है और आरोपी का राजनीतिक संबंध भी देखने को मिल रहा है