Jaipur Clash: जयपुर में दो समुदाय भिड़े, जमकर हुआ पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फोड़
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 07:34 AM (IST)
राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाबू का टीला इलाके में दो अलग-अलग समुदायों के बीच मामूली विवाद के बाद झड़प हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसके कारण इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूटने की खबर है, हालांकि किसी को भी गंभीर चोट आने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।