Jahangirpuri Case: दिल्ली पुलिस के दावों को नकारने के बाद कहां गए VHP नेता Prem Sharma?
ABP News Bureau | 19 Apr 2022 01:44 PM (IST)
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिस शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई उसके लिए इजाजत नहीं ली गई थी, जबकि वीएचपी के नेता प्रेम शर्मा का दावा है कि इजाजत ली गई है. एबीपी न्यूज प्रेम शर्मा के घर पहुंचा तो वो वहां नहीं पाए गए. कल वो अर्जी भी सामने आई थी जिसमें जुलूस के लिए इजाजत और सुरक्षा मांगी गई थी, पुलिस ने अर्जी स्वीकार जरूर की थी लेकिन ऐसा कोई दस्तावेज अभी सामने नहीं आया है जिससे ये साबित हो कि जुलूस के लिए पुलिस की तरफ से मंजूरी दी गई हो.