Jagdeep Dhankhar Resigns: अचानक इस्तीफा, स्वास्थ्य या कुछ और? | बड़ा सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 05:54 PM (IST)
भारत के उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई, जबकि वे दिन भर सक्रिय रूप से कामकाज में हिस्सा ले रहे थे। इस अचानक इस्तीफे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी बताया है और कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति को एक पत्र भी लिखा है। हालांकि, कुछ राजनीतिक दलों, विशेषकर कांग्रेस पार्टी, ने इस स्वास्थ्य कारण पर संदेह व्यक्त किया है। उनका कहना है कि "मेडिकल सलाह पर उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया। ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही है ना?" विपक्षी दल इस बात पर जोर दे रहे हैं कि अगर उनकी तबीयत खराब थी, तो वे दिन भर सदन में सक्रिय क्यों थे। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि जब उपराष्ट्रपति ने स्वयं इस्तीफा देने की बात कही है और राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, तो उनकी बात माननी चाहिए। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। जगदीप धनखड़ जी एक अनुभवी राजनेता रहे हैं, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल और राज्यसभा के चेयरमैन के रूप में भी कार्य किया है।