VP Resignation: Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे पर सियासत की सुनामी, विपक्ष हमलावर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 01:14 PM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस इस्तीफे को नोटिफाई कर दिया गया है और इसकी सूचना सदन को भी दे दी गई है. हालांकि, इस्तीफा देर शाम हुआ और इसे स्वीकार होने में पूरी रात और आधा दिन बीत गया. इस देरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. विपक्ष ने इस इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं और सदन में लगातार हंगामा कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है, लेकिन यह बात गले नहीं उतर रही है क्योंकि इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, कहीं न कहीं उनसे संपर्क साधा गया था. एक सूत्र ने कहा, "अब सरकार ऐसा कोई कदम उनके खिलाफ़ उठाने वाली थी। उन्होंने प्री एम्प्ट कर लिया।" इस इस्तीफे के बाद देश को सियासत की सुनामी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का खुला मैदान मिल गया है. सदन में हंगामा जारी रहने की संभावना है.