Sandeep Chaudhary: अचानक इस्तीफे पर उठे सवाल, भ्रष्टाचार से जुड़ाव की आशंका!Dhankhar Resignation
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Jul 2025 09:06 PM (IST)
उपराष्ट्रपति ने 21 जुलाई को रात 9:25 बजे अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला दिया। हालांकि, उनके अचानक इस्तीफे पर कई सवाल उठ रहे हैं। बहस के दौरान यह मुद्दा उठा कि क्या यह इस्तीफा भ्रष्टाचार के मामलों और एक न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को छुपाने का प्रयास है। एक प्रतिभागी ने कहा कि 'अगर कोई व्यक्ति रातों रात अपना पद छोड़ दे तो देश को समाज को राजनैतिक व्यक्तियों को यह बात पता करनी चाहिए कि नहीं करनी चाहिए कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ?' चर्चा में संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा और उन पर कथित दबाव को लेकर चिंता व्यक्त की गई। यह भी बताया गया कि मानसून सत्र शुरू होने के दिन ही इस्तीफा दिया गया, जबकि उपराष्ट्रपति सुबह सदन की कार्यवाही में शामिल थे। इस घटनाक्रम को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बताया जा रहा है, जिस पर कई अनुत्तरित सवाल बने हुए हैं।