Dhankhar Resignation: 'स्वास्थ्य' या 'सियासत'? BJP की खामोशी पर उठे सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 05:50 PM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस अचानक इस्तीफे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस इस्तीफे के पीछे 'दाल में कुछ काला' होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, "नहीं, मैं जब आपके चैनल पे बैठा तो मेरे मन में था। पूरी विश्वास था कि आज बीजेपी का कोई प्रवक्ता शायद न आए। और जब आपने नाम पढ़ा तो मेरी बात सही, मेरी साबित हुई।" अखिलेश प्रसाद सिंह ने 2018 में एक CBI डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजे जाने की घटना से इसकी तुलना की। विपक्ष ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि उपराष्ट्रपति के तौर पर राज्यसभा के चेयरमैन के रूप में सक्रिय रहने के बाद अचानक इस्तीफा क्यों दिया गया। प्रधानमंत्री का एक रूखा ट्वीट और किसी भी भाजपाई नेता का धनखड़ के प्रति भावपूर्ण वक्तव्य न आना भी संदेह पैदा कर रहा है। विपक्ष ने याद दिलाया कि कुछ समय पहले ही धनखड़ के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सरकार ने मजबूती से खारिज किया था। अब बीजेपी की ओर से दिख रही खामोशी और सन्नाटा कई अटकलों को जन्म दे रहा है। धनखड़ का राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल तक रहा है।