Dhankhar's Resignation: 'शॉकिंग' इस्तीफा, विपक्ष बोला- 'न्यायपालिका' पर था बड़ा फैसला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 07:14 AM (IST)
जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस इस्तीफे को चौंकाने वाला बताया और कहा कि इसके पीछे जो वजह दिखाई दे रही है, वह उससे कहीं बड़ी है। जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि जगदीप धनखड़ न्यायपालिका से जुड़े कुछ बड़े ऐलान करने वाले थे। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वे जगदीप धनखड़ से अपना फैसला बदलने के लिए कहें। वहीं, जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने भी जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने पर हैरानी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उनका मन इस्तीफा देने का ही था, तो फिर आज बैठक क्यों करते? महुआ माझी ने कहा कि "किसी को ये बात हजम नहीं हो रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि "हमें बिलकुल यकीन ही नहीं हो रहा है।" एक ट्वीट में स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने की बात कही गई है, लेकिन इसके अलावा भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं। विपक्ष का मानना है कि यह सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई और कारण हो सकता है। यह भी बताया गया कि उन्होंने कल बिज़नेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक बुलाई थी।