Jagannath Temple Ratna Bhandar: 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Jul 2024 03:46 PM (IST)
Jagannath Temple Ratna Bhandar: 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार Jagannath Temple Ratna Bhandar: पुरी का जगन्नाथ मंदिर आज (14 जुलाई 2024) एक खास और ऐतिहासिक पल का गवाह बन गया. दरअसल, 46 साल बाद ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोला गया, ताकि आभूषणों और अन्य कीमती सामानों की लिस्ट बनाई जा सके. इससे पहले रत्न भंडार को आखिरी बार 1978 में खोला गया था. राज्य सरकार की ओर से खजाने में रखी कीमती वस्तुओं की सूची बनाने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) बिश्वनाथ रथ ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार दोपहर एक बजकर 28 मिनट के बाद खोला गया.