J&K Terror Crackdown: कश्मीर में Terror Links पर बड़ा एक्शन, Pulwama, Kupwara समेत कई जगहों पर छापे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 30 May 2025 09:38 AM (IST)
jammu kashmir news: जम्मू कश्मीर में टेरर लिंक के संबंध में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक छापामार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान पुलवामा, कुपवाड़ा, शोपियां, श्रीनगर, बड़गाम और अवंतीपुरा जैसे कई जिलों में चल रहा है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आतंकियों और उनके मददगारों के नेटवर्क को समाप्त करना और उनसे पूछताछ करना है। टेरर लिंक यानि की टेररिस्ट के जो मददगार होते है उनको लेकर ये बड़ी खबर है जिसको लेकर पुलिस अभी भी पूछताछ जारी रखी है .