J&K Encounter: Kishtwar के Chhatroo में आतंकियों से मुठभेड़, 2-3 दहशतगर्द घिरे | Search Operation |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 09:15 AM (IST)
jammu kashmir news: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रो इलाके के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि आतंकियों को घेर लिया गया है और दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है; इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त बल भी बुलाए गए हैं।