J&K Encounter: पुलवामा में सेना का बड़ सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jun 2024 10:35 AM (IST)
J&K Encounter: पुलवामा में सेना का बड़ सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि पुलवामा के निहामा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो तीन आतंकियों को घेर रखा है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, निहामा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जा रही है. 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली है...