ISRO’s maiden SSLV mission failed: कहा हुई चूक...रास्ते से कैसे भटक गया रॉकेट! | abp News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jan 2026 01:07 PM (IST)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इस साल यानी 2026 के पहले लॉन्च मिशन को आज यानी सोमवार (12 जनवरी, 2026) को सुबह 10:17 बजे लॉन्च किया. इस मिशन के तहत PSLV-C62 रॉकेट के माध्यम से पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट EOS-N1 को प्राथमिक पेलोड के रूप में कक्षा में स्थापित किया गया...लेकिन ISRO ने जानकारी दी है की रॉकेट तीसरे स्टेज में तय रास्ते से भटका गया है...PSLV-C62 से आज 16 उपग्रह लॉन्च हुए थे