इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध: Lebanon के Beirut में फूटा लोगों का गुस्सा, अमेरिकी दूतावास को किया आग के हवाले
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Oct 2023 09:51 AM (IST)
Israel Hamas War:Israel Hamas War Live Update: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी मौजूदा जंग दिन-ब-दिन नई शक्ल ले रहा है. आज युद्ध अपने 13 वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस बीच दोनों देश को काफी नुकसान का सामना करना पड़ चुका है.