Israel Iran War: ईरान की तीन Nuclear साइट्स पर USA ने B-2 बॉम्बर से किया हमला, मची तबाही | Trump
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Jun 2025 05:38 PM (IST)
Israel Iran War: ईरान की तीन Nuclear साइट्स पर USA ने B-2 बॉम्बर से किया हमला, मची तबाही | Trump ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है. कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी.