Israel Iran War: इजरायल के फाइटर जेट्स का कहर, ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला | Khamenei
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jun 2025 09:09 AM (IST)
इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार (19 जून 2025) को कहा कि इजरायल ईरान के सभी परमाणु स्थलों पर हमला कर सकता है. इसके लिए वह ईरान के परमाणु स्थलों को निशाना बनाने में अंतर्राष्ट्रीय समर्थन का स्वागत करते हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप वही करेंगे जो अमेरिका के लिए अच्छा होगा और मैं वही करूंगा जो इजरायल के लिए अच्छा होगा. नेतन्याहू ने बयान में कहा कि इजरायल ईरान के साथ अपने युद्ध के माध्यम से दुनिया का चेहरा बदल रहा है.