Israel-Iran :इजरायल और ईरान के बीच आरोप प्रत्यारोप
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 Jun 2025 12:01 PM (IST)
इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने सीजफायर में अहम भूमिका निभाई है. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ट्रंप ने एक और दावा करते हुए कहा था कि ईरान के सभी परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं, लेकिन एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं हुआ है.
दरअसल पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बताया था कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर कई बम गिराए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान 30,000 पाउंड यानी कि लगभग 13,607 किलो वजनी बम गिराए गए हैं. इससे ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर के जरिए बताया, खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की परमाणु क्षणता पूरी तरह खत्म नहीं है. हां, यह जरूर है कि रफ्तार धीमी पड़ जाएगी.