Israel–Hamas war: 200 किमी. दूर तक दुश्मन को मार सकता है 'THAAD' | Hamas
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Oct 2023 10:58 AM (IST)
America Missile Defence System: गाजापट्टी लगातार बम और हिंसा की आग में झुलस रहा है. इजरायल के उत्तर में हिजबुल्लाह ने वार का नया फ्रंट खोल रखा है तो इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप अमेरिकी ठिकानों को ड्रोन से निशाना बना रहा हैं. यानी मिडिल ईस्ट में भड़की युद्ध की चिंगारी ने अब इजरायल के समर्थन में खड़े अमेरिका को भी झुलसाने लगी है. इस बीच अमेरिका ने फैसला किया है कि वह इजरायल में अब मिसाइल डिफेंस सिस्टम थाड की तैनाती करने जा रहा है.