इस्लामाबाद HC ने शाहबाज सरकार से मांगा जवाब
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Sep 2024 10:18 AM (IST)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने करप्शन के आरोपी प्रमुख नेताओं को राहत प्रदान की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के पक्ष में निर्णय देते हुए, कोर्ट ने भ्रष्टाचार रोधी कानूनों में ऐसे संशोधनों को बहाल किया है जो आसिफ अली जरदारी, शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ को सीधा फायदा पहुंचा सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन संशोधनों का विरोध किया था, लेकिन जानकारों का मानना है कि इमरान खान को भी इस फैसले का लाभ मिल सकता है, क्योंकि वे स्वयं करप्शन के आरोपों में जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 6 जून को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था और एनएबी कानूनों में किए गए संशोधनों को रद्द करने वाले पहले के फैसले को पलट दिया।
- हिंदी न्यूज़
- वीडियो
- न्यूज़
- इस्लामाबाद HC ने शाहबाज सरकार से मांगा जवाब
TRENDING VIDEOS
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.