ISIS Terror Plot: 5 आतंकी गिरफ्तार, Delhi Police ने नाकाम की बड़ी साजिश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 12:46 PM (IST)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश को दहलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में आईएसआईएस के कुल पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के तार पांच राज्यों - दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से जुड़े हुए हैं। दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के दो आतंकी पकड़े गए, जो मुंबई के रहने वाले हैं। झारखंड के रांची से दानिश नाम का आतंकी दबोचा गया, जबकि मध्य प्रदेश और तेलंगाना से भी दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल को आफताब और सूफियान के मुंबई स्थित ठिकानों से हथियार और आईडी बनाने का सामान बरामद हुआ है। वहीं, रांची में दानिश के ठिकाने से केमिकल आईडी बनाने का सामान मिला है। यह आईएसआईएस मॉड्यूल बड़े आतंकी हमले की साजिश में जुटा हुआ था, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया है। सभी गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है।