ISI terror module: टेरर गैंग ऑफ इंजीनियर्स, कैमरे पर ISI का वो हैंडलर!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Oct 2023 11:56 PM (IST)
पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI दहशतगर्दों को पाल रही है.. हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर और सैयद सलाहुद्दीन के जरिए भारत में दहशतगर्दी करवाती रही... खासकर कश्मीर की फिजाओं में लश्कर, जैश और हिज्बुल के आतंकी बारूद घोलते रहे.. मगर पिछले कुछ सालों में हिंदुस्तान की सुरक्षा एजेंसी ने इनकी कमर तोड़ दी.. हाफिज, मसूद या सलाहुद्दीन जैसे आतंकियों की साजिश नाकाम हो रही है.. ऐसे में ISI ने अब नया हैंडलर तैयार किया है... ISI का वो नया मोहरा भारत का गद्दार है.. हिंदुस्तान से भागकर पाकिस्तान में छिपा हुआ है.. ISI के नए हैंडलर ने भारत में एक टेरर गैंग ऑफ इंजीनियर्स तैयार किया था.. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसके प्लान को फेल कर दिया।