ISI Spy Arrested: Rajasthan से Kasim गिरफ्तार, ISI ट्रेनिंग, Pakistan को खुफिया जानकारी!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 12:44 PM (IST)
ISI Spy Arrested: Rajasthan से Kasim गिरफ्तार, ISI ट्रेनिंग, Pakistan को खुफिया जानकारी!राजस्थान के भरतपुर के पास मेवात इलाके से पुलिस ने कासिम नामक युवक को पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कासिम दो बार पाकिस्तान जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग ले चुका है और लगभग 90 दिनों तक पाकिस्तान में रहा। कासिम पर यह भी आरोप है कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजता था, और इस टेरर लिंक की जांच जारी है।