बाबरी मस्जिद बनाने के नाम पर राजनीति चमका रही TMC? | Mamata Banerjee | Romana Isar Khan | Janhit
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Nov 2025 10:59 PM (IST)
सबसे बड़ी ख़बर से..एक तरफ अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर पर ध्वजारोहण की तैयारी चल रही है। ..तो वहीं दूसरी तरफ़ देश के एक सियासी सूबे की ज़मीन पर बाबरी मस्जिद के नाम पर वोट की फसल काटने का दांव चला जा रहा है। ...संयोग कहिए या प्रयोग कि इस बाबरी मस्जिद के पैरोकार का नाम हुमायूं है..जो पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC के विधायक हैं। ..सवाल ये कि क्या अयोध्या का अतीत बन चुकी बाबरी मस्जिद के जिन्न को इसीलिये ज़िंदा किया जा रहा है क्योंकि अब बंगाल में चुनाव हैं?..क्या बाबरी को बंगाल में ज़िंदा करने का मकसद 30 फीसदी मुस्लिम वोटों की गोलबंदी है ?.. इस सियासी किस्से को समझने के लिए जनहित की कवर स्टोरी देखिए..