कोई है जो सुन रहा है आपकी हर बात? आखिर किस तरह हो रही है हमारी प्राइवेसी की जासूसी?
ABP News Bureau | 06 Nov 2021 11:00 PM (IST)
क्या आपने कभी गौर किया है आज जिस चीज को खरीदने वाले होते हैं और उसके बारे सोशल मीडिया या अपने ईमेल में उसका जिक्र करते हैं और अचानक देखते हैं कि हर जगह आपको उसी चीज से जुड़ी जानकारियां और प्रचार मिलने लगते हैं। ऐसा क्यों होता है... तो आज हम आपको जो खास रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं इसे गौर से देखिए- कि किस तरह हमारी बातें हमारे सपने हमारी जरूरतें हमारे ही जरिए बेची और खरीदी जाने लगी है। आखिर किस तरह हो रही है हमारी प्राइवेसी की जासूसी?