Unlock में कहीं जल्दबाजी तो नहीं? पिछली बार के अनुभव से कितना सबक?
ABP News Bureau | 31 May 2021 09:58 AM (IST)
देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे धीरे कम हो रहा है. इसके पीछे राज्यों की ओर से चरणबद्ध तरीके से लगाए गए लॉकडाउन को बड़ी वजह माना जा रहा है. अब जब कोरोना के नए केस और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, तब कुछ राज्य सरकारों ने कोरोना लॉकडाउन में धीरे धीरे ढील देने का फैसला किया. वहीं कुछ राज्य अभी भी किसी भी तरह की छूट देने के मूड में नहीं है.