Election 2024: JDU की जीत के लिए Anant Singh है जरूरी? | Bihar Politics
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 May 2024 12:00 PM (IST)
ABP News: ऐसा लग रहा है की जेडीयू को और खासकर के ललन सिंह को चुनाव में अपनी जीत के लिए बाहुबली अनंत सिंह की जरूरत पड़ रही है..क्योंकि देखिए ना वो चुनावी जनसभा में अनंत सिंह को छोटे सरकार कहते नजर आरहे हैं..उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं..