चाहे जिसकी हो सरकार बस रहती है Prem Prakash की बहार
ABP News Bureau | 25 Aug 2022 08:00 PM (IST)
कल रांची में जिस शख्स के यहां से 2 एके-47 राइफल मिली थीं, उसे कल देर रात ईडी ने धर दबोचा। हालाकि उसकी गिरफ्तारी झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में हुई है. आखिर ये प्रेम प्रकाश है कौन और ये इतना ताकतवर कैसे बन गया? देखते हैं ये रिपोर्ट..