ईरान की बड़ी चेतावनी, 'अमेरिका को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jun 2025 04:11 PM (IST)
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है. कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी.बात ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध की..जो बीते 8 दिन से जारी है और हर गुजरते दिन के साथ और भी भीषण होता जा रहा है..13 जून को इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की थी.