Iran Passenger Jet: पायलट दिल्ली में उतारना चाह रहा था विमान, 35 मिनट काटता रहा चक्कर
ABP News Bureau | 03 Oct 2022 01:52 PM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट को इस विमान की जानकारी साझा की गई. वहीं, भारीय एजेंसिया अलर्ट मोड पर आकर विमान की निगरानी में जुट गईं. बताया जा रहा है कि, विमान दिल्ली और जयपुर में उतरना चाहता था लेकिन उसे परमिशन नहीं दी गई.