Iran Israel War Update: ईरान के Nuclear Program को क्यों बर्बाद करना चाहता है इजरायल?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jun 2025 01:20 PM (IST)
ईरान ने शिराज शहर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश कर दी है, जिससे उत्तर में हाइफ़ा से लेकर दक्षिण में ईलाट तक लगभग पूरे इज़राजल में रेड अलर्ट जारी हो गया है. तेल अवीव, यरुशलम, बेयर शेवा, हाइफ़ा और दर्जनों अन्य शहरों में हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. सेना ने कहा है कि ईरानी मिसाइलों की बौछार से इजरायल में कई जगहों पर हमला हुआ है. ईरान के हमलों के बाद हाइफा शहर में भीषण आग देखी गई. अब तक इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं.