Iran Israel war: इजरायल के हमले में ईरान के 100 से ज्यादा नागरिक मारे गए, ईरान ने UN में किया दावा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 Jun 2025 10:41 AM (IST)
ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में दावा किया है कि इज़रायल के हालिया हवाई हमलों में उसके 100 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। ईरान का कहना है कि इन हमलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही, ईरान ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है और यूएन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। ईरानी प्रतिनिधि ने कहा कि इज़रायल की आक्रामकता क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। इस हमले के जवाब में ईरान ने भी सैन्य कार्रवाई करते हुए इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं और क्षेत्र में एक बड़े युद्ध की आशंका जताई जा रही है।