Iran-Israel War: Trump से की Modi ने बात, मध्यस्थता पर सब कुछ साफ कर दिया | ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन कॉल पर बातचीत हुई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम ने ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के मसले पर बात की. मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. वे कनाडा में जी-7 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले थे, लेकिन ट्रंप पहले ही चले गए. इसी वजह से दोनों की कॉल पर बात हुई. बातचीत के दौरान मोदी ने ट्रंप से भारत आने का आग्रह किया और राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा की वह भारत आने को उत्सुक हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने करीब 35 मिनट तक बातचीत की. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी को शोक संवेदना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया था. उसके बाद दोनों लीडर्स की यह पहली बातचीत थी. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात हुई.