Iran Israel War:चारों ओर से घिरा इजरायल, क्या ट्रंप ने ईरान के सामने नेतन्याहू को कर दिया अकेला?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 21 Jun 2025 04:06 PM (IST)
Iran Israel War:चारों ओर से घिरा इजरायल, क्या ट्रंप ने ईरान के सामने नेतन्याहू को कर दिया अकेला? इजराइल-ईरान युद्ध का आज 9वां दिन है. इस बीच, इजराइल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने दावा किया है कि इजराइली सेना के हमलों ने ईरान का परमाणु कार्यक्रम 2-3 साल पीछे हो गया है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि हमले का नतीजा बहुत अच्छा आया है
.