Iran-Israel war: ईरान की अंडरग्राउंड Missile City में रखी है कई घातक मिसाइलें | Middle East Conflict
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Jun 2025 03:58 PM (IST)
ईरान ने इजरायल के सोरोका हॉस्पिटल पर मिसाइल से अटैक कर दिया. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. अब इजरायल ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई को खुली धमकी दे दी है. उसने इस अटैक को वॉर क्राइम करार दिया है और कहा है कि खामनेई इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कोट्ज ने अटैक पर प्रतिक्रिया दी है.
रक्षा मंत्री कोट्ज ने कहा, ''कायर ईरानी तानाशाह एक बंकर में छिपा बैठा है और उसने हमारे अस्पतालों और आवासीय जगहों को निशाना बनाया है. यह सबसे खराब किस्म का वॉर क्राइम है. खामेनेई को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. इस अपराध के लिए वह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.'' कैट्ज का कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल डिफेंस फोर्स को तेहरान में अटैक को और तेज करने का निर्देश दिया है.