Iran-Israel war: ईरान का इजरायल पर बड़ा मिसाइल हमला, गाड़ियों में लगी आग | ABP News
मिडिल ईस्ट में भारी तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल से वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से दिल्ली लौटीं एक स्टूडेंट मरियम रोज़ ने भारत वापसी के बाद वहां के मंजर की जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मरियम रोज़ ने बताया, "इंडियन एंबेसी ने हमारे लिए सबकुछ पहले से तैयार रखा था. हमें उतनी दिक्कतें नहीं हुईं. बस तीन दिन से सफर करते हुए थक गए हैं."
यह पूछे जाने पर कि ईरान में लोगों का क्या हाल है? उन्होंने बताया कि उन्होंने आसमान में ड्रोन और मिसाइलें देखी थीं. हालांकि, उनका कहना है कि शहर में तो लोगों को पता भी नहीं है कि क्या हो रहा है. जब वह उर्मिया से निकलीं, तो उधर हालात इतने खराब नहीं थे.
मरियम रोज़ ने बताया कि उनके की खिड़की से मिसाइल जाते हुए दिखती थीं. एक बार रात में 3.00 बजे डॉर्म के ऊपर से एक मिसाइल निकली थी, तब उनकी बिल्डिंग की खिड़कियां हिल गई थीं.