Iran Israel War: Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, ईरान को बताया कैंसर, Khamenei को मारना की प्लानिंग
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Jun 2025 09:41 AM (IST)
Iran Israel War: Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, ईरान को बताया कैंसर, Khamenei को मारना की प्लानिंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोस्ट किया, ईरान को उस ‘समझौते’ पर हस्ताक्षर करना चाहिए था जिस पर हस्ताक्षर करने के लिए मैंने उनसे कहा था. यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है. सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. मैंने यह बार-बार कहा है. सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए.