Iran-Israel Conflict: Trump ने दी ईरान पर हमले के प्लान को मंजूरी | America
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में कुछ बड़ा होने वाला है...ये सवाल इसलिए क्योंकि हर बीतते दिन के साथ ये युद्ध और भयावह होता जा रहा है...और अब इस युद्ध में जल्द ही अमेरिका के शामिल होने की संभावनाएं भी बढ़ती हुई नजर आ रही है...हालांकि, अमेरिका की तरफ से इस पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है...लेकिन अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक आसार इसी बात के हैं इजरायल-ईरान जंग पर बहुत बड़ी खबर ईरान पर अमेरिकी हमले का प्लान मंजूर अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर ट्रंप ने ईरान पर हमले का प्लान मंजूर किया ट्रंप ने फिलहाल हमले का ऑर्डर रोक रखा है आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जानता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतल्ला खामेनेई कहां छिपे हैं. लेकिन वह 'फिलहाल' उन्हें मारना नहीं चाहते, उन्होंने बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की अपील की है.