Iran-Israel Conflict: इजरायल ने किया एलान, ईरान के यो 2 शहर खाली करने की दी चेतावनी | Breaking
इजरायल इस समय पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है कि, किसी भी तरह से ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को तबाह कर दिया जाए. इसके लिए बीते 13 जून से उसने ईरान के साथ एक तरह से जंग छेड़ रखा है. दोनों देश एक दूसरे के शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर रहे हैं.अभी तक इस जंग में इजरायल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि उसने ईरान के अंदर जाकर उनके न्यूक्लियर साइट्स, बम बनाने वाले साइंटिस्ट और सैन्य ठिकानों को हिट किया है.
इतना सब करने के बावजूद, इजरायल के लिए ईरान के परमाणु साइट्स को खत्म करना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि जिस पहाड़ों की श्रृंखला के बीच ईरान का न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट स्थित है, वहां तक पहुंच कर भी इजरायल उसको नुकसान नहीं पहुंचा पा रहा है. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर इन पहाड़ों में ऐसा क्या है कि इजरायल के बम और मिसाइल इनके बीच बने न्यूक्लियर साइट्स को हिट नहीं कर पा रहे हैं.