Iran Hijab Protests : आखिर कौन है ये 'बासिज' ? इसे क्यों दिया गया है आंदोलन को कुचलने का जिम्मा ?
ABP News Bureau | 15 Oct 2022 09:03 PM (IST)
हिजाब के खिलाफ चल रहे जनविद्रोह पर दुनियाभर में भारी फजीहत होते देखकर अब ईरान ने उसे कुचलने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया है...इस काम में खुद ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता खामेनेई की वफादार ब्रिगेड 'बासिज' को लगाया गया है...'बासिज' जिस तरह से जुल्म ढा रहा है, उससे प्रदर्शनकारियों में भारी गुस्सा है। आखिर ये 'बासिज' है क्या? ये इतना बर्बर क्यों है? और इसे ही आंदोलन को कुचलने का जिम्मा क्यों दिया गया है?